छत्तीसगढ़:लाश के साथ सेल्फी फिर विक्ट्री साइन, पुलिस के सामने ऐसे बैखौफ दिखे बदमाश, ढाबे में तीन दोस्तों का किया था मर्डर…

n6765090151755050510857df7396ec287a2ffaaa24dff563c99466813b2bfde6b848a9330d7cb984a8bd9a.jpg

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार देर रात विवाद के दौरान तीन दोस्तों की बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी। तीनों दोस्त घूमने गए थे। धमतरी के अन्नपूर्णा ढाबे में खाना खा रहे बदमाशों के साथ उनका विवाद हो गया।

जिसके बाद 7 से 8 बदमाशों ने मिलकर तीनों की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने लाश के साथ सेल्फी ली और विक्ट्री साइन दिखाते हुए जमकर फोटो क्लिक की।

हत्या के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्नपूर्णा ढाबे में बीती रात कुछ लोगों ने विवाद के बाद रायपुर निवासी तीन लोगों सुरेश तांडी, नितिन तांडी और आलोक ठाकुर की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।

विवाद के बाद मारा चाकू

धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि अभी तक की जांच में जानकारी मिली है कि सोमवार रात लगभग सवा 11 बजे कुछ युवकों ने ढाबे में खाना खाने के बाद ढाबे के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की तथा उपद्रव मचाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक कार में सवार तीन युवक वहां खाना खाने पहुंचे तो उपद्रव कर रहे युवकों से उनका विवाद हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने कार सवार तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आज सुबह तक इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है तथा संदेही युवकों से पूछताछ की जा रही है। परिहार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा संदेही युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस जल्द ही इस संबंध में अधिक जानकारी देगी।
भाई की लाश देख बेहोश हो गई बहन

वहीं, तीनों मृतक युवकों की लाश मंगलवार सुबह उनके रायपुर स्थिति आवास पर भेजी गई। लाश पहुंचते ही घर में चीख पुकार मच गई। आलोक का शव देखकर उसकी बहन बेहोश हो गई। तीनों दोस्त रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते थे और घूमने के लिए धमतरी आए थे। आलोक ठाकुर पेटी ठेकेदार का काम करता था। वहीं, सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे। तीनों आपस में दोस्त थे और ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे।
300 रुपये को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर बदमाशों ने ढाबे में 300 रुपए का खाना खाया था लेकिन बिल नहीं दिया। इसके बाद को लेकर ढाबे में विवाद हो रहा था। इसी विवाद के बीच तीनों युवक वहां पहुंचे। इस दौरान बदमाश इनसे भी बहस करने लगे और फिर हत्या कर दी।

Recent Posts