छत्तीसगढ़: पोर्टा केबिन घोटाला उजागर, 22 अधिकारियों को नोटिस…

n675072046175409932998479447afcc38dbe0ac7b9cd1553de050cceff1ce248a7fcbf966a74327cb18915.jpg

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए ) के तहत संचालित पोर्टा केबिनों में बिना बिल के 42.78 लाख रुपए का फर्जी भुगतान सामने आने के बाद बीजापुर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।

इस मामले में बीजापुर और भोपालपटनम विकासखंड के 11 पोर्टा केबिनों के अधीक्षकों और प्रभारी प्राचार्यों सहित कुल 22 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एल.एल. धनेलिय ने जानकारी दी कि इन अधिकारियों से माह अंत तक जवाब मांगा गया था, जिनमें से एक संस्था को छोड़ सभी ने जवाब भेजा है। वित्तीय गड़बड़ी की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर के सहायक जिला परियोजना अधिकारी (एपीओ) पुरुषोत्तम चंद्रकार को निलंबित कर दिया गया है।

एसडीएम जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है। बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ और उसूर के एसडीएम द्वारा कुल 26 माध्यमिक पोर्टा केबिन की जांच की गई, जिसमें 11 पोर्टा केबिनों में अनियमित भुगतान के प्रमाण मिले।

फर्जी भुगतान बीजापुर विकासखंड के बीजापुर, नैमेड, गंगालूर, चिन्नाकोडेपाल, चेरपाल और तोयनार तथा भोपालपटनम के संगमपल्ली, तारलागुड़ा, पेगड़ापल्ली और सैंड्रापल्ली के पोर्टा केबिनों में हुआ। इन संस्थाओं से तीन फर्मों को कुल 42,78,475/ का भुगतान किया गया था। संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर के निर्देश पर यह जांच जारी है।

Recent Posts