शादी नहीं होने से युवक था परेशान, गुस्से में शिवलिंग को खंडित कर तालाब में फेंका, गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ओरमा गांव में युवक ने शादी नहीं होने पर गुस्से में भगवान शिव की मूर्ती को खंडित कर तालाब में फेंक दिया. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.
पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम ओरमा में तालाब के पास स्थापित शिवलिंग और नंदी की मूर्ति की पूजा के लिए लोग सुबह 5 बजे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदीर में तोड़फोड़ की गई है. इस घटना से आक्रोशित होकर नेमलाल साहू ने बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और थाना पुलिस की टीम तैयार की गई.
शिवलिंग को खंडित कर तालाब में फेंका
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच ग्रामिणों से पूछताछ शुरू की. आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस ने नरेन्द्र निषाद उर्फ लल्लू से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म करना कबूला. आरोपी ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है. 23 जुलाई को शराब पीकर घर आया और आराम कर रहा था. इसी दौरान उसने अपनी और बहन की शादी नहीं होने का दोषी भगवान को माना. गुस्से में आरोपी रात 12 बजे शिव मंदिर पहुंचकर मूर्ति को खंडित कर तलाब में फेंक दिया. साथ ही गांव से युवक मनोज के साथ पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने के लिए चार सायकल को भी तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

