प्रदेश के इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
छत्तीसगढ़ के मौसम मेउतार चढ़ाव देखने के लिए मिल रहा है। यहां कई जिलों में बारिश हो रही है, तो कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है ,राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई।
वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार दिनों तक रायपुर, दुर्ग संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश होगी। इसके साथ ही रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर समेत कई अन्य जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो। मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के दौरान बचने के लिए सुरक्षित जगह पर रुके।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
