पूर्व डीईओ एल.पी.पटेल दोषी?युक्तीयुक्तकरण में व्यापक अनियमितता पर कलेक्टर ने की कार्यवाही हेतु अनुशंसा…

IMG-20250717-WA0003.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे पूर्व डीईओ एल.पी.पटेल की प्रक्रिया को लकर शिक्षक साझा मंच तथा जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह ठाकुर ने कलेक्टर के पास शिकायत/ज्ञापन सोपा था जिसक जांच में दो बिन्दु पर अनियमितता प्रमाणित हुई तथा इस मामले मे दोषी पाये गये पूर्व डीईओ एल.पी.पटेल के खिलाफ कार्यवाही के लिये लोक शिक्षण संचालनालय को प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर ने इस कार्यवाही संबंधी अनुसंशा से लापरवाह दोषी अधिकारियों मे हड़कंप मच गया है।

दरअसल जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह ठकुर और शिक्षक साझा मंच सारंगढ़ के द्वारा अतिशेष शिक्षक शिक्षिकाओ के युक्तीयुक्तकरण में व्यापक अनियमितता करने क संबंध में 19 बिन्दु पर शिकायत कलेक्टर सारंगढ़ को सोपा गया था जिसकी जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम बनाया गया था। जांच रिपोर्ट मे 2 बिन्दु पर पूर्व डीईओ एल.पी.पटेल दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही के लिये लिखा गया है वही कई ओर भी अधिकारियों पर इस मामले मे कार्यवाही के लिये अनुसंशा करने की जानकारी छनकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शिकायत पत्र में एक बिन्दु पर शिकायत किया गया था कि शिक्षकों के काउंसिलिंग एवं पदांकन में अनियमितता हुई है? एकल शिक्षकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं को काउंसिलिंग प्रक्रिया मं शामिल नही किया जाना जिला स्तरीय काउंसिलिंग प्रक्रिया में एकल शिक्षकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं मं विकासखण्ड बरमकेला से 1 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डभरा (दर्ज संख्या 38) 2 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजनीडीपा (दर्ज संख्या 50) ३3 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिन्दपतेरा (दर्ज संख्या 10) 4 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुखापाली (दर्ज संख्या 21) 5 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरे (दर्ज संख्या 35) 6 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भराली (दर्ज संख्या 6) विकासखण्ड सारंगढ़ से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जसरा (दर्ज संख्या 39) को रिक्त पदों की सूची में प्रदर्शित नहीं किया है। जिसकी जांच में शिकायत सही पाया गया बीईओ बरमकेला एवं बीईओ सारंगढ़ द्वारा इन छः स्कूल को एकल शिक्षकीय सूची में भेजा गया था परन्तु जिले स्तर पर जिला पूर्व शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल द्वारा काउंसिलिंग के लिये जो सूची प्रदर्शित किया गया उसमें इन छः स्कूल को प्रदर्शित नही किया गया, जो कि शासन द्वारा बनाए युक्तियुक्तकरण के विपरीत है। पूर्व शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्च कार्या. को पत्र प्रेषित किया गया है।

Recent Posts