सारंगढ़: खाद की कालाबाज़ारी रोकने पूरी तरह मुस्तैद उपसंचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव की टीम…पंकज टेडर्स सरिया का गोदाम सील..

सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद ,बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने, खाद की काला बाजारी, नकली खाद जैसे स्थिति को रोकने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार उपसंचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव व उनकी टीम पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रही है।
किसान के हितों के लिए उपसंचालक क़ृषि श्री श्रीवास्तव हमेशा तत्पर रहते हैं एक आम किसान तक भी सरकार की सभी योजना पहुंचे इसके लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मार्गदर्शन देने वाले श्री श्रीवास्तव वर्तमान में खाद की कालाबाज़ारी कर किसानों से अधिक मूल्य वसूली करने वालो पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिस पर उनकी टीम ने कल
मेसर्स पंकज टेडर्स परसरामपुर का सरिया अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया जहाँ बिना उचित स्त्रोत प्रमाण पत्र के रासायनिक खाद NPK 150 बोरी, DAP 49 बोरी ,यूरिया 210 बोरी,बिना POS id के खाद भंडारण वितरण करते पाए जाने पर पंकज टेडर्स परसरामपुर सरिया के गोदाम को सील किया गया तथा विक्रय प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही जप्त खादों का गुणवत्ता एवं नकली खाद की जाँच हेतु नमूना लेकर परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण प्रयोग शाला लाभांडी रायपुर भेज दिया गया है, परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही अमानक की स्थिति में FCO 1985 के प्रावधान अनुसार कार्य वाही की जावेगी | निरीक्षण के दोरान उर्वरक निरीक्षक जे.पी.गुप्ता, युगल किशोर नायक,विष्णु प्रसाद मेहर RAEO सरिया, योगेश यादव, हेड कांस्टेबल अनिल साहू, कांस्टेबल नारंग, मयाशंकर जोल्हे BTM उपस्थित रहे।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

