इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन ऑपरेटर कोर्स हेतु 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित…सारंगढ़ में आवासीय सुविधा के साथ दिए जाएंगे निशुल्क प्रशिक्षण…
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जुलाई 2025/वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा युवाओं के कौशल को बढ़ाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अनुभवी प्रशिक्षकों के साथ विशेष रूप से डिजाइन किया गया इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन ऑपरेटर कोर्स का 6 सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ दिया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित उम्मीदवारों को कपड़ा उद्योग में इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन ऑपरेटर के रूप में रोजगार मिलेगा। इसके लिए महिलाओं की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। दो पासपोर्ट फोटो, पांचवी कक्षा उत्तीर्ण और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ समर्थ स्किल ट्रेनिंग सेंटर, शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आईसीआईसीआई बैंक के सामने पटेल विला, रायगढ़ रोड सारंगढ़ में आवेदन जमा कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के बाद ट्रेंड महिला को ब्रांडेड कंपनी में रोजगार के अवसर
कोर्स पूर्ण होने के बाद सरकारी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और प्रतिष्ठित कंपनी में प्राइवेट नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। प्रतिष्ठित कंपनी में प्राइवेट नौकरी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम से इलाज सुविधा, पीएफ लाभ, बोनस, नौकरी और कैरियर के अवसर, बेबी क्रेच, शिकायत निवारण कक्ष की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
