सारंगढ़: बैंक के कार्य से गाताडीह जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने कुचला, दर्दनाक मौत…



सरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलासपुर टाटा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक अपने पड़ोसी के साथ बैंक के कार्य से गाताडीह जा रहा था, तभी मुरूम से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा सुरक्षित बच गया। हादसा सुबह करीब 10 बजे के आसपास का बताया
जा रहा है। मृतक युवक कनिष टंडन उम्र 19 वर्ष गांव भिनोदी के रूप पहचान में हुई है जो अपने ही पड़ोसी के साथ भिनोदी से बैंक कार्य हेतु गाताडीह जा रहा था। ग्राम टाटा के पास पहुंचते ही मुरूम से लदा एक ट्रैक्टर अचानक बिना संकेत दिए मुख्य मार्ग से एक गली की ओर अपना ट्रैक्टर मोड़ दिया जहां मोटरसाइकिल चालक ने हॉर्न भी दिया लेकिन लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने ध्यान नहीं दिया जिससे चलते ट्रैक्टर के साथ मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई और भीषण हादसा हो गया।
हादसे के बाद टाटा गांव का रहने वाला ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जहां घटना
की सूचना मिलते ही सरसीवां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाताडीह ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कनिष को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलाईगढ़ भेजा गया पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक जो हादसे में बच गया उस ने बताया कि ट्रैक्टर एक नाबालिग या बहुत ही कम उम्र का युवक चला रहा था।
उन्होंने समय रहते हॉर्न भी दिया लेकिन चालक ने अनसुना कर ट्रैक्टर को अचानक मोड़ दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। सूत्रों के अनुसार ग्राम टाटा स्थित एक तालाब में जेसीबी से मुरूम निकाला जा रहा था। उसी मुरूम को लेकर ट्रैक्टर चालक मुख्य मार्ग से होते हुए गाताडीह की ओर जा रहा था। इसी बीच टाटा चौक से कुछ दूरी पर स्थित एक गली में मुड़ते समय यह दुर्घटना घटी। सरसीवां पुलिस घटना की मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, नए दाखिले पर लगाई रोक, शिक्षा सचिव से मांगा शपथपत्र…. - July 12, 2025
- अब घर बैठे इलाज पाएंगे पशु, टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही पहुंचेगी वेटनरी टीम…. - July 12, 2025
- छत्तीसगढ़:प्राचार्यों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग.. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स तो नपेंगे संस्था प्रमुख, वेतन भी रुकेगा.. - July 12, 2025