सावधान! कोरोना ने पकड़ी रफ्तार.. 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, पांच माह के बच्चे समेत 7 लोगों ने गंवाई जान, जानें आज के ताजा आंकड़े…

corona.jpg

भारत में लगातार कोविड-19 के मामले में वृद्धि हो रही है। आज 5 जून को एक्टिव मरीजों की संखा बढ़कर 4,800 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 564 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई है। वहीं, 7 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है।

केरल में 1,487 एक्टिव मरीज
24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा मामले केरल में 114 केस सामने आए। इसके बाद कर्नाटक 112 और पश्चिम बंगाल 106 केस के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। वर्तमान में केरल में 1,487 एक्टिव मरीज हैं, जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 526, गुजरात में 508 और दिल्ली में 562 एक्टिव मरीज मिले हैं।

कोरोना से पांच महीने के बच्चे समेत 7 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कर्नाटक और दिल्ली में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि महाराष्ट्र में तीन मरीजों के मरने की सूचना है। मृतकों में से एक पांच महीने का एक बच्चा भी शामिल है, जिसे सांस संबंधी समस्या थी। देश में 22 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 257 थी और 31 मई तक यह संख्या बढ़कर 3,395 हो गई। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई। इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी राज्यों को आक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Recent Posts