छुहीपाली में अवैध महुआ शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ 4 जून 2025*- पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और थाना चक्रधरनगर प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ग्राम छुहीपाली में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 03 जून 2025 को थाना प्रभारी अमित शुक्ला अपनी टीम के साथ माइनर एक्ट की कार्रवाई हेतु ग्राम भ्रमण पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छुहीपाली गांव में कुमार यादव नामक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल और सुशील मिंज के साथ मौके पर दबिश दी। छुहीपाली पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम कुमार यादव पिता पुनीराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी छुहीपाली, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ बताया। उसके कब्जे से एक लाल रंग की प्लास्टिक जरीकन में 5 लीटर एवं एक हरे रंग की कोल्ड ड्रिंक बोतल में 2 लीटर, कुल 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1400 है। थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
