साइड न देने पर भड़के SDOP, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव को बेरहमी से पीटा, FIR की मांग को लेकर कर्मचारियों ने दी काम बंद करने की चेतावनी…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भैरमगढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम और पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे के साथ कुटरू एसडीओपी ने बेरहमी से मारपीट की।
बताया जा रहा है कि केवल सड़क पर साइड न देने की बात को लेकर अधिकारी ने दोनों कर्मचारियों की सरेराह बेदम पिटाई कर दी। घटना के विरोध में भैरमगढ़ जनपद के सभी कर्मचारियों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है और दोषी अधिकारी पर FIR दर्ज करने की मांग की है।
यह घटना कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम तुमला के पास की है। पीड़ित तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम ने बताया कि वह और पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे अपने काम से लौटते समय कार से सड़क मार्ग से बीजापुर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से एक स्कॉर्पियो वाहन आया। उस वक्त आगे एक पुलिया होने के कारण वह तत्काल वाहन को साइड नहीं दे पाए। इसी बात से नाराज होकर स्कॉर्पियो से उतरे कुटरू एसडीओपी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को कॉलर पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाला व बंदूक की नोक माथे पर रख जमीन पर गिराकर जूते से छाती में मारा और बेल्ट उतार कर भी मारा। इतना ही नहीं, जातिगत गाली-गलौज भी किया गया।
इस घटना के बाद तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव भैरमगढ़ पहुंचे और अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। जिसके बाद सभी एकजुट होकर भैरमगढ़ थाने पहुंचे और शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सभी ने काम बंद करने की चेतावनी दी।
वहीं इस मामले में जब बीजापुर पुलिस अधीक्षक से फोन पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से कोई जवाब भी नहीं आया है।

- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

