जलगढ़ के खगेश्वर रात्रे बने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष…गोमर्डा अभ्यारण्य माड़ोसिल्ली विश्राम गृह में सम्पन्न हुआ सरपंच संघ का बैठक..सरपंचों के हित में और सामाजिक सेवा के कार्य में सरपंच संघ करेगा कार्य – खगेश्वर रात्रे

IMG-20250407-WA0001.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण्य माड़ोसिल्ली विश्राम गृह में आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सरपंच संघ की अहम बैठक आहूत कि गई। जिसमें जिला सरपंच संघ का सर्वसहमति से गठन किया गया। उक्त बैठक में सरपंचों ने सभी अपने-अपने विचार रखें पूर्व जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मोती पटेल ने मंच का संचालन करते हुए कार्यवाही पंजी पूर्ण की। बरमकेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जलगढ़ के सरपंच खगेश्वर रात्रे को सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सारंगढ़ से उपाध्यक्ष वसुंधरा राजू पटेल, बरमकेला उपाध्यक्ष श्रीमती सत्या घनश्याम इजारदार, तेजराम सिदार, बिलाईगढ़ से उपाध्यक्ष देवप्रसाद बानी, राजू साहू को बनाया गया। महामंत्री बरमकेला आकाश सिदार, गौरी विश्वाल।महामंत्री बिलाईगढ़ अर्जुन मनहर, ताल सिंह रत्नाकर। महिला जिला संयोजक श्रीमती मीना साहू नियुक्त कि गई। जिला मीडिया एवं प्रवक्ता सारंगढ़ खर्री बड़े गिरिजा कु पटेल बनाए गए।

साथ ही पूर्व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मोती पटेल जी के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुआ। वहीं बैठक में उपस्थित सारंगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष टीकाराम पटेल, बरमकेला सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन पटेल, बिलाईगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष धनबाई साहू साथ ही तीनों जनपद के सरपंचगण और संघ के समस्त पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे।

खगेश्वर रात्रे ने बताया कि पूर्व में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे मोती पटेल और पूरी टीम के मार्गदर्शन में सभी के साथ मिल बैठकर आपसी सामंजस बनाकर एक राय होकर सर्व सहमति से चुनाव संपन्न हुआ, मुझे जिलाध्यक्ष पद की बहुत अहम जवाबदारी मिली है, किसी भी संगठन से परे रहकर पारदर्शी रूप से सरपंचों के हित में पूरे जिले में कार्य किए जाएंगे, सर्व वर्ग का मार्गदर्शन और सहयोग लेकर सरपंच संघ को सभी के मार्गदर्शन से एक नई दिशा प्रदान करने की कोशिश की जाएगी और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास के कार्यों के साथ सरपंच संघ ग्रामीण अंचल में स्वच्छता एवं जनहित और सामाजिक कार्य करने में भी प्रयासरत होगा। इस कार्य में जिले भर के सभी जन का सहयोग हर वर्ग का सहयोग कि हम सबको अपेक्षा होगी।

खगेश्वर रात्रे को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष बनने पर सरपंच संघ में खुशी की लहर व्याप्त रही साथ ही सोशल मीडिया में उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है।

Recent Posts