भूत प्रेत उतारने के नाम पर महिला के जिस्म से खेलता रहा तांत्रिक, कमरे के बाहर पति और ननद करते रहे इंतजार…
बरेली: आज हम वैज्ञानिकों और तकनीक के माध्यम से चांद तक पहुंचने का रास्ता बनाया है। जिससे मानव इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हुआ है, उसके बावजूद भी लोग अंधविश्वास फर्जी तांत्रिक के जाल में फंस कर अपना सब कुछ गवां देते है।
ऐसा ही ताजा मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली से सामने आया है जहां पर भूत प्रेत उतारने के नाम पर एक महिला के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने आपबीती परिजनों को सुनाई तो उनके होश उड़ गए। जानिए पूरा मामला दरअसल, एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके परिजनों झाड़ फूंक कराने के लिए एक तांत्रिक के पास ले गए थे। जहां पर तांत्रिक ने बंद कमरे में भूत उतारने के लिए बुलाया।
कमरे के बार पति, ननद, और सास को इंतजार करने के लिए कहा। इस दौरान तांत्रिक ने महिला के साथ हैवानियत की। उसके बाद कुछ दिन बाद भूत प्रेत उतने का वादा करके घर भेज दिया। पीड़िता ने जब घटना की जानकारी परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए। पीड़िता ने इस मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सभी आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
