छत्तीसगढ़:नाबालिग लड़की पर हमले का मामला, आरोपी गिरफ्तार…
जब नाबालिग ने शादी से इनकार किया, तो सिरफिरे ने उसे हथौड़े से हमला किया, खून से सने लड़की के बाल पकड़कर उसे सड़क पर खींचता रहा…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार की शाम एक सिरफिरे ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी।
आरोपी ने एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके साथ बदसलूकी की और जब परिवार ने बचाने की कोशिश की, तो उस पर गड़ासे से हमला कर दिया। इस घटना के दौरान, आरोपी ने खून से सनी लड़की के बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा, जबकि लोग मूकदर्शक बने रहे। यह सब कुछ घंटों तक चलता रहा और पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची।
घटना की शुरुआत रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में हुई, जहां ओंकार तिवारी नामक व्यक्ति का मसाला सेंटर है। लड़की वहां काम करती थी। उसके परिवार का कहना है कि ओंकार ने कई बार उन पर दबाव डाला कि वे उसे अपनी बेटी दे दें, लेकिन परिवार ने इनकार कर दिया। शनिवार को ओंकार ने लड़की के घर पहुंचकर उसके परिवार के साथ बदसलूकी की और फिर उस पर हमला कर दिया।
लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और बचने के लिए सड़क पर भागी। लेकिन ओंकार ने उसे पकड़ लिया और उसके बाल खींचते हुए गड़ासा लहराते हुए उसे सड़क पर घसीटता रहा। इस दौरान, लोग केवल देख रहे थे और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। यह घटना एक से डेढ़ घंटे तक चलती रही, लेकिन पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
हालांकि, जब कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित किया, तो वे हरकत में आईं। ओंकार तिवारी को गिरफ्तार किया गया और लड़की को अस्पताल भेजा गया। गुढ़ियारी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग से विवाह करने की कोशिश की थी, जबकि लड़की ने लगातार इनकार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
