मेडिकल स्टूडेंट्स के रोमांस का वीडियो वायरल, एक ही कमरे के अलग-अलग कोने में दो छात्रा और छात्र…
सोशल मीडिया के इस युग में कब क्या वायरल हो जाए और किसकी पोल खोल दे ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार ऐसे ही वायरल वीडियो ने लोगों की पोल खोलकर रख दी है तो कई बार ऐसे ही वीडियो ने लोगों को रातोंरात हिरो भी बना दिया है। लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास रूम में दो स्टूडेंट एक दूसरे को लिप किस कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान क्लास के अन्य स्टूडेंट उन्हें देख रहे हैं। वीडियो को आगे देखने पर पता चलता है कि एक छात्र और छात्रा भी कमरे के दूसरे कोने पर रोमांस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के आईडी से शेयर किया गया है। साथ ही ये दावा किया गया है कि क्लास रूम में रोमांस कर रहे छात्र-छात्राएं मेडिकल स्टूडेंट हैं। उन्होंने लिखा है कि ”बच्चों को देखिए मां पिता का भरोसा तोड़कर झुंड में अश्लीलता कर रहे हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर रहे वायरल।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
