छत्तीसगढ़:छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, मामूली सी बात पर दिया वारदात को अंजाम…
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के छिपली गांव में भाईयों के बीच हुए एक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। यहां छोटे भाई पनिश कुमार नवरंगे ने अपने ही बड़े भाई कन्हैया लाल नवरंगे की हत्या कर दी।
घटना नगरी थाना क्षेत्र की है, जहां शराब के नशे में धुत्त दोनों भाइयों के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ और देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि पनिश कुमार ने गुस्से में डंडे से पीट-पीटकर अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया।
दोनों भाइयों में अक्सर होता था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई अक्सर शराब के नशे में झगड़ते रहते थे, लेकिन इस बार मामला इतना गंभीर हो गया कि कन्हैया लाल की जान चली गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। वहीं लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पनिश कुमार को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि विवाद आपसी घरेलू कलह का नतीजा था, जिसे शराब की लत ने और भड़काया। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त मे है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
