छत्तीसगढ़:सहानुभूति पाकर जीतना चाहता था सरपंच चुनाव.. रची साजिश, रायपुर के मांढर में हैरान करने वाले मामले का खुलासा…



रायपुर: धरसीवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांढ़र में नकदी लूट का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है। चार लाख 44 हजार रुपये की लूट की यह घटना पूरी तरह से एक झूठी साजिश निकली।
आरोपी चेतन लाल धीवर, जो खुद इस लूट का प्रार्थी था। उसने आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से यह झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने यह धनराशि अपने और अपने भाई की दुकान से निकालकर अपने पास रखी थी।
क्यों रची साजिश?
दरअसल चेतन लाल धीवर ने पूर्व में सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। उसे विश्वास था कि यह हार उसकी लोकप्रियता की कमी के कारण हुई थी। इसी कारण, उसने आगामी सरपंच चुनाव में अपनी छवि सुधारने और जनता के बीच सहानुभूति पाने के लिए इस नकली लूट की योजना बनाई।
ऐसे हुआ खुलासा
जब पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की, तो शक की सुई चेतन लाल की ओर घूमी, और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इस साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी चेतन लाल धीवर को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है, और यह एक उदाहरण बन गई है कि किसी भी मामले में पुलिस की गहन जांच कितनी महत्वपूर्ण है। धरसीवां थाना पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठी घटना का हिस्सा न बनें।
- छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, नए दाखिले पर लगाई रोक, शिक्षा सचिव से मांगा शपथपत्र…. - July 12, 2025
- अब घर बैठे इलाज पाएंगे पशु, टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही पहुंचेगी वेटनरी टीम…. - July 12, 2025
- छत्तीसगढ़:प्राचार्यों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग.. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स तो नपेंगे संस्था प्रमुख, वेतन भी रुकेगा.. - July 12, 2025