बीजापुर में फिर ढेर हुए 5 नक्सली, 2 महिला समेत सभी के शव बरामद…

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला नक्सली शामिल है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान जब्त किया गया है। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि कर दी है।
नारायणपुर में भारी मात्रा में नक्सल विस्फोटक सामाग्री बरामद
नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। हिरगेनार-गुमचुर के जंगलों और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजीएल सेल, देशी ग्रेनेड, तीर बम, बिजली वायर, नक्सली साहित्य और कई अन्य सामग्री बरामद की है।
नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। हिरगेनार-गुमचुर के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सली सामग्री बरामद हुई। बरामद सामान में बीजीएल सेल, तीर बम, देशी ग्रेनेड, बिजली वायर के बंडल, नक्सली साहित्य, कुकर, टिफिन और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री शामिल है। सुरक्षा बलों की इस सफलता से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। डीआरजी की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है, जो नक्सलियों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस ऑपरेशन में नारायणपुर डीआरजी की अहम भूमिका रही।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

