थाना प्रभारी कुर्रे की कार्रवाई से शराब माफियाओं का हौसला पस्त…थाना भटगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही..शराब कोचिया से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त,भेजा गया जेल..
सारंगढ़ :पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा, गांजा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निमिषा पांडे एवं SDOP विजय ठाकुर महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में दिनांक 10.01.2025 को ग्राम जमगहन में रेड कार्यवाही कर मनोहर यादव द्वारा खेत में छुपा कर रखें एक सफेद रंग के बोरी में 40 पाउच सफेद झिल्ली में कुल लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये जप्त कर आरोपी मनोहर यादव पिता प्रभु यादव उम्र 28 साल साकिन जमगहन थाना भटगांव के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।
एवं दिनांक 11.01.25 को ग्राम सलौनीकला सबरिया डेरा में रेड कार्यवाही कर महानदी किनारे शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 50 बोरी महुआ लाहन,चूल्हा,बर्तन बांगा सहित लगभग एक लाख रुपए का सामान नष्ट किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में भगवती प्रसाद कुर्रे थाना प्रभारीभटगांव, प्र.आर. एकराम सिदार, श्रवण बरिहा, महिला प्रधान आरक्षक नीलम रत्नाकर, रीना बघेल,आरक्षक नरेंद्र चंद्रा,शशिकांत खुटे, अशोक साहू,खिलावन बघेल, अर्जुन ठाकुर,राजेश पटेल एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
