पसालर अंचल में 512 क्विंटल अवैध धान जप्त सालर और घोराघाटी में एसडीएम की छापामार कार्यवाही…
राजस्व एवं मंडी के संयुक्त दल द्वारा ग्राम सालर एवं घोराघाटी में बुधवार को मंडी के पंजीकृत फर्म राज ट्रेडर्स के गोदाम में धान 185 बोरी (74 क्विंटल) तथा राधा किशन ट्रेडर्स घोराघाटी के गोदाम में धान 617 बोरी (247 क्विंटल) अवैध रूप से भंडारित होने के कारण मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जप्ती प्रकरण बनाया गया। यह कार्यवाही कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सारंगढ़ ब्लॉक में प्रखर चंद्राकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी एवं मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव, कर्मचारी डी.के. साहू, अर्जुन सिंह ठाकुर, जगदीश बरेठ की उपस्थिति में किया गया।
सारंगढ़ मंडी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को ग्राम सालर के फर्म अग्रवाल ट्रेडर्स में आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिस पर 253 कट्टा 101.20 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया जिसे जप्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम बंजारी के ख़ेम लाल खूंटे के फर्म अनूप ट्रेडर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिस पर 226 कट्टा 90.40 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया जिसे जप्त किया जाकर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
