प्रदेश भर के शिक्षकों को बड़ा झटका…, अब नहीं होगा ट्रांसफर और पोस्टिंग, राज्य सरकार ने इस वजह से लगाई रोक…
बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यह खबर सुनने के बाद शिक्षकों को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगा दी है। पटना हाईकोर्ट ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को तीन हफ़्तों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के इस रोक के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है।
शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, बहुत शिक्षकों और संगठनों के मन में बहुत सारी बातें थी। हमने मुख्यमंत्री के निर्देश पर फैसला लिया है कि ट्रांसफर नीति स्थगित रहेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब सारी सक्षमता परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी तब ट्रांसफर पर फैसला होगा, जो मौजूदा नीति है उसमें बदलाव भी हो सकता है, जो नियुक्ति है वह भी होगी।
HC में दायर की गई थी याचिका
दरअसल बिहार के औरंगाबाद के कुछ शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट में प्रदेश के शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए नीतीश सरकार को शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर यह महत्वपूर्ण निर्देश दिया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
