प्रदेश भर के शिक्षकों को बड़ा झटका…, अब नहीं होगा ट्रांसफर और पोस्टिंग, राज्य सरकार ने इस वजह से लगाई रोक…

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यह खबर सुनने के बाद शिक्षकों को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगा दी है। पटना हाईकोर्ट ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को तीन हफ़्तों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के इस रोक के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है।
शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, बहुत शिक्षकों और संगठनों के मन में बहुत सारी बातें थी। हमने मुख्यमंत्री के निर्देश पर फैसला लिया है कि ट्रांसफर नीति स्थगित रहेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब सारी सक्षमता परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी तब ट्रांसफर पर फैसला होगा, जो मौजूदा नीति है उसमें बदलाव भी हो सकता है, जो नियुक्ति है वह भी होगी।
HC में दायर की गई थी याचिका
दरअसल बिहार के औरंगाबाद के कुछ शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट में प्रदेश के शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए नीतीश सरकार को शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर यह महत्वपूर्ण निर्देश दिया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

