छत्तीसगढ़:पहाड़ी के पास मिली युवक की अधजली लाश, बदबू से लोग थे परेशान…

कोरबा। रविवार की सुबह कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में हुंकरा पहाड़ी के पास युवक की अधजली लाश मिली। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की है।
मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है, इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि गांव से लगे पहाड़ी के पास सुबह शौच के लिए गए कुछ ग्रामीण गए हुए थे, इस दौरान अचानक पहाड़ी के पास शव पर नजर पड़ी। घटनास्थल पर एक जोड़ी चप्पल और साइकिल मिली है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ युवक यहां रात्रि शराब पीने आये होंगे।
आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। शव को पेट्रोल से जलाया गया है और जलाने के बाद शव को उठाकर पहाड़ी के पीछे नीचे फेंक दिया गया है। कटघोरा पुलिस आसपास गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करा रही है। युवक का शरीर लगभग जल चुका है, जिसके चलते शव की पहचान करने में दिक्कत हो रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। लाश देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कर उसे मिट्टी तेल डालने के बाद जलाने का प्रयास किया गया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

