छत्तीसगढ़:यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 92 वाहन चालकों से वसूले 96,000 रुपये…

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए विशेष चेकिंग अभियान में कुल 92 वाहन चालकों से 96,000 रुपये का समन शुल्क वसूला है। इस अभियान के दौरान अत्यधिक तीव्र गति, अवैध पार्किंग, मोबाइल फोन का उपयोग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाना, और मॉडिफाइड साइलेंसर व ब्लैक फिल्म युक्त वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया।
इसी दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाये जाने पर कुल 42 वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 46000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं। असंवैधानिक पार्किंग किये जाने के मामले मे कुल 18 वाहन चालकों से 5400 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग करने वाले 04 वाहन चालकों से 1200 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना पाये जाने पर 06 वाहन चालकों से 12000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने वाले कुल 11 चालकों से कुल 5500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, मॉडिफाइड साइलेंसर के मामले मे 01 वाहन चालक से 5000 रुपये समन शुल्क एवं ब्लैक फ़िल्म वाहन चालक से 01 प्रकरण मे 2000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं एवं अन्य दीगर प्रकरणों मे कुल 05 वाहन चालकों से 16600 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव एवं यातायात शाखा के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

