एमिटी कॉलेज की पार्किंग में फर्स्ट ईयर की छात्रा का रेप, फाइनल की छात्रा ने कार में बिठाकर दोस्त से कराया दुष्कर्म…
ग्वालियर के एमिटी युनीवर्सिटी के कॉलेज की पार्किंग में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां कॉलेज के ही छात्र ने अपनी सहयोगी छात्रा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र की है। वही पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने फरार आरोपी छात्र और उसकी सहयोगी छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी पर स्थित एमिटी कॉलेज में पढ़ने वाली फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ यहां सनसनी के वारदात हुई है। पीड़ित छात्रा कॉलेज के प्रांगण में बैठी हुई थी तभी थर्ड ईयर की छात्रा उसे अपने साथ बातों में लगाकर अपने साथ कार में बिठाकर कॉलेज पार्किंग में ले गई। जहां पहले से ही मौजूद कॉलेज का छात्र जय सिंह मौजूद था।
उस दौरान छात्र जयसिंह ने पीड़ित छात्रा को कुछ खाने के लिए दिया। जिसे खाने के बाद छात्रा को बेहोशी सी छाने लगी और कुछ देर बाद वहां बेहोश हो गई। इसके बाद छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब छात्रा को होश आया तो उसे अपने साथ हुए गलत काम करने का महसूस हुआ। जिसकी पीड़ित छात्रा ने थाने पहुंचकर शिकायत की। लेकिन उससे पहले ही छात्र जयसिंह और उसकी सहयोगी छात्रा फरार हो गईं।
वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी जय सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और सहयोगी छात्रा के खिलाफ छात्र का वारदात में सहयोग करने का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने बताया कि एमिटी यूनीवर्सिटी की पार्किंग में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है। जहां कॉलेज के ही छात्र ने अपनी सहयोगी छात्रा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र की है। वही पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने फरार आरोपी छात्र और उसकी सहयोगी छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
