सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. यहां 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी…

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल में लेक्चरर बनना का सपना देख रहे लोगों के लिए एक शानदार अवसर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरर पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट्स rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए निकली है। इस भर्ती के जरिए कुल 2202 पद भरे जाएंगे, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 नवंबर से होने जा रही है। वहीं, अंतिम तारीख 4 दिसंबर तय की गई है। यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स..
कोच कुश्ती, खो खो, खो खो, हॉकी – 1-1 पद
कोच फुटबॉल – 3 पद
संगीत – 6
राजस्थानी – 7 पद
पंजाबी – 11 पद
गृह विज्ञान, समाजशास्त्र – 16 – 16 पद
उर्दू – 26 पद
अर्थशास्त्र, ड्राइंग – 35- 35 पद
केमिस्ट्री -36 पद
फिजिकल एजुकेशन – 37 पद
संस्कृत – 64 पद
बायोलॉजी – 67 पद
इतिहास – 90 पद
फिजिक्स – 147 पद
गणित – 153 पद
भूगोल – 210 पद
पॉलिटिकल साइंस- 225 पद
इंग्लिश – 325 पद
कॉमर्स – 340 पद
हिन्दी – 350 पद
आवेदकों के पास संबंधित विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड/डीएलएड डिप्लोमा होना चाहिए। विषय वार जरूरी योग्यता देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
उम्मीदवार की आयु
इस वैकेंसी के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल और दूसरे राज्यों के कैंडिडेटस को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, OBC, BC, SC और ST आवेदकों को 400 रुपये फीस देनी होगी।
कितनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-12 (ग्रेड पे-4800) के हिसाब से मंथली सैलरी दी जाएगी। स्कूल में इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

