इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर, इस वजह से राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला…
आज नवरात्रि का 9वां दिन है। उत्तर प्रदेश सरकार आज 11 अक्टूबर को ‘नवमी’ के मौके पर प्रदेश सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यूपी के योगी सरकार ने शुक्रवार को नवमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है। इस दौरान आज सभी सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। साथ ही स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बताया कि राज्य भर में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। मंत्री संदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं। महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा। जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा और उनसे प्रेम में ही हमारे जीवन की सार्थकता है। सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएँ।
यूपी वालों को मिली 3 दिन की छुट्टी
यूपी में कुल तीन दिन का अवकाश रहेगा। इस हफ्ते के आखिरी तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। इस तरह से त्योहार की खुशियों के बीच अब सरकारी विभागों के कर्मचारी लंबे वीकेंड का आनंद उठा सकेंगे।
महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
