छत्तीसगढ़:बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बना रही थी पत्नी, आपत्तिजनक हालत में देख पति का ठनका माथा और फिर हो गया ये कांड…

gariyaband_V_jpg-442x260-4g.webp

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय रोहित के तौर पर हुई, जो ढोल सराई गांव का निवासी था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि, मामला 15 जुलाई 2024 का है। जब रात के समय रोहित ने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद समारी और उसके प्रेमी ने लोहे की रॉड से रोहित की बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर रोहित के शव को नेशनल हाईवे के पास दफन कर दिया।

वहीं जब रोहित अपने गांव नहीं पहुंचा तब परिजनों को शक हुआ और वे पेंड्रा गांव पहुंचे जहां रोहित की पत्नी समारी ने बताया कि, रोहित आंध्र प्रदेश काम करने गया है। हालांकि, रोहित के पिता पुनीत ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन रोहित के आंध्र प्रदेश जाने का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद शोभा थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए कहा, बताया की रोहित की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर रोहित की हत्या की थी। आरोपी पत्नी ने पूछताछ में बताया कि, घर से सामने दुकान चलाने वाले एक 49 साल के प्रकाश कश्यप के साथ शादी से पहले अफेयर था। शादी के बाद पति उन दोनों के प्रेम का रोड़ा बन गया था, जिसके बाद उसने पति को मारने का प्लान बनाया था। इसके बाद पुलिस ने रोहित के कंकला को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी प्रेमी की तलाश अब भी जारी है।

Recent Posts