शिफ्टिंग के पहले सीएम आवास को PWD विभाग ने किया सील, एक्शन की वजह कर देगी हैरान…

IMG-20220422-WA0007.jpg

देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, PWD ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया है। इसके गेट पर विभाग ने डबल लॉक लगा दिया है। अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस सरकारी आवास को खाली किया गया था। वहीं आतिशी सीएम बनने के बाद इसमें शिफ्ट हुई थीं। आवास को खाली करने और हैंडओवर को लेकर ही विवाद है, जिसके बाद पीडब्लूडी ने एक्शन लिया है।

सीएम का सामान निकाला बहार

बता दें कि, इसके अलावा दिल्ली के विजिलेंस डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को तरीके से हैंडओवर लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पीडब्लूडी की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान सीएम आवास से बाहर निकाल दिया गया है।

इससे कुछ देर पहले भी आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए अधिकारी बीजेपी के दबाव के कारण 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित नहीं कर रहे हैं, जबकि उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल ने इसे खाली कर दिया है। वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर बंगले पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया और इसे सील करने की मांग की थी।

बीजेपी ने साधा निशाना

सीलिंह की कार्रवाई के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, आखिर आपके पाप का घड़ा भर गया। आपका भ्रष्टाचारी शीश महल आखिरकार सील हो ही गया। आज सुबह ही बीजेपी ने मांग की थी कि जिस भ्रष्टाचारी शीश महल का सेंशन प्लान पास नहीं हुआ, कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला, उसमें आप कैसे रह रहे थे। साथ ही कैसे आप चोर दरवाजे से अपनी खडाऊं मुख्यमंत्री (आतिशी) को घुसाना चाहते थे। उस बंगले के अंदर आखिर कौन से राज दफन हैं जो नियमों का उल्लंघन करके, बिना सरकारी विभाग को चाबी दिए आप चाबी-चाबी खेलकर उसमें घुसने का प्रयास कर रहे हैं। नौटंकी आपने पूरी की दो टैंपो में सामान ले जाने की, लेकिन सारी दिल्ली जानती है कि बंगला आपके कब्जे में ही थी और आपने जिस तरीके से सरकारी नियमों का उल्लंघन करके बंगले में आतिशी को घुसाने की कोशिश की है, वो असैंवधानिक है। खुद आतिशी को ये सोचना चाहिए कि उनके पास एक बंगला अलोट है तो दूसरा बंगला कैसे ले सकती हैं। इस शीश महल में दिल्ली की जनता की कमाई लगाई गई है। अब बंगला सील हो गया है और मैं उम्मीद करता हूं कि इसकी जांच अच्छे से होगी।”

Recent Posts