पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम.. ब्याज से ही होगी 2 लाख से ज्यादा रुपए की कमाई, Tax छूट का भी मिलेगा लाभ…

आजकल हर कोई किसी ऐसे निवेश की तलाश में रहता है, जिसमें उसे बेहतर रिटर्न मिले और रिस्क भी ज्यादा नहीं हो। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित कई स्कीम्स खासी लोकप्रिय हो रही हैं। पोस्ट ऑफिस में बच्चे, बूढ़े या फिर जवान और महिलाएं हर आयु वर्ग के लिए सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं। सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें रिस्क भी नहीं है। हम बात कर रहे हैं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) की, इसमें सरकार की ओर से जोरदार ब्याज भी दिया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में जोरदार रिटर्न, सुरक्षित निवेश के साथ ही टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है, जो इसे पॉपुलर बनाता है। इस स्कीम में पांच साल के लिए पैसों का निवेश किया जाता है। सरकार की ओर से इस अवधि के निवेश के लिए 7.5 फीसदी का जबरदस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं हैं।
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम के तहत अलग-अलग टेन्योर के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं। अगर आप एक साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.9 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि 2 या 3 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पर 7% की दर तय की गई है। वहीं, 5 साल के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो फिर निवेशकों को 7.5% की दर से ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज से होने वाली कमाई का कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने इस Post Office Scheme में पांच साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश किया है, तो फिर 7.5 फीसदी की दर से उसे इस अवधि में डिपॉजिट पर 2,24,974 रुपये का ब्याज मिलेगा। इसका मतलब है कि, आपको सिर्फ ब्याज से ही 2 लाख रुपये से ज्यादा कमाई हो जाएगी।
Tax छूट का भी मिलेगा लाभ
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में आयकर विभाग एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है। आप चाहें तो इस सेविंग स्कीम में सिंगल अकाउंट या ज्वाइट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट उसके परिजन के जरिए खोला जा सकता है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

