अवैध कब्जा धारियों के लिए स्वर्ग बना सरिया नगर पंचायत? अंधेर नगरी चौपट राजा का ज्वलंत उदाहरण बना सरिया नगर पंचायत…!

Screenshot_20240918_114729_Drive

 

सरिया। अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी, टका सेर खाजा कुछ ऐसा हाल हे नगर पंचायत सरिया का !सर्व सुविधा युक्त बस स्टेण्ड जनता को आज से 11 साल पहले समर्पित हुआ था, बस स्टेण्ड में अटल व्यवसायिक परिसर योजना के तहत 15 दुकाने भी निर्मित हुई ,दस साल पहले नीलामी प्रक्रिया के तहत 7 दुकानों को वितरित की गई लेकिन अनुबंध की कार्यवाही आज तक नहीं,विगत सात सालों से पहले 6 अब तीन दुकानों 5,8,9 नंबर की दुकानों पर अवेध कब्जा, अवैध निर्माण, साप्ताहिक बाजार के सेड पर कब्जा कर टमाटर गोदाम बना दिया गया है,सात वर्षो से चल रहा ये कब्जा तो स्वाभाविक है की सेटिंग ओर लेनदेन हावी है! सीएमओ को इस मामले में शिकायती आवेदन देने के बाद, शिकायतों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जा रहा है!

अनुबंध की कार्यवाही पूर्ण करने की माग उठी तो नगर प्रशासन की हवा निकली, अवैध कब्जाधारी को विनती कर मामला शांत होने तक दुकान बंद रखने को कहा गया, एक महीने भी पूरा नहीं हुआ फिर से धंधा चालू जवाबदार अधिकारी ओर नकारे जन प्रतिनिधि अंगद की तरह पूछ की कुंडली बना आराम फरमा रहे हैं !सुनो सबकी, करो मन की,मजाल नहीं की, अवेध कब्जा, अवेध निर्माण को हटाने की ठोस कार्यवाही कर सके! छत्तीसगढ़ सरकार कहती है, सबका साथ सबका विकाश,सबका मतलब अवैध कब्जाधारी, अवेध धंधा वालों के भी विकास के पक्षधर तो नहीं, सुशासन का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता की इस सम्बन्ध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी,तहसीलदार महोदय, स्छरूमहोदय, जिला कलेक्टर महोदय तक को आवेदन दिया जा चूका है लेकिन 4 महीने में कार्यवाही हाथी के दांत ही साबित हुई है,सिर्फ कागजी घोड़े ही दौड़ रहे हें !मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय के तो कब्जे वाली दुकानों पर सील लगाने के लिए भी हाथ पांव फूल रहे हैं इसीलिए आज तक सील लगाने की कार्यवाही तक नहीं कर पाए।

इस सम्बन्ध में सीएमओ महोदय का कहना है कि मुझे कब्जा तोड़ने का अधिकार नहीं है, मेरे द्वारा प्रतिजेदन बनाकर माननीय स्छरूमहोदय को सोंप दिया गया है। तो नगर अध्यक्ष का कहना है की पीआईसी की बैठक में कब्जा हटाने हेतु स्तीकति दी जा चुकी हे, कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी करेंगे।

Recent Posts