सावधान! सारंगढ़ मे सक्रिय बाइक चोर गिरोह ने जनता और पुलिस के नाक मे किया दम…! मनसा नर्सिंग होम में कार्य करने वाले डाक्टर का बाइक पार…

Screenshot_20240918_114447_Gallery

 

सारंगढ़। सारंगढ अंचल में मोटर सायकल की चोरी की घटना पर अंकुश नही लग पा रहा है। मनसा नर्सिंग होम में कार्य करने वाले डाक्टर बेंकिंग कार्य के लिये दोपहर 1 बजे आईसीआईसीआई बैंक गये थे जहा पर 3 बजे वापस बैक से निकलने पर उनका मोटर सायकल नही मिला अज्ञात चोरो ने मोटरसायकल को पार कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डां. कमल किशोर पटेल पिता श्री शिवप्रसाद पटेल उम्र 39 वर्ष जाति अघरिया निवास ग्राम हरदी पो. हरदी तह. सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. का मुल निवासी है उन्होने बताया कि दिनांक 13.09.2024 को दोपहर में करीब 1 बजे ICICI बेक (रायगढ रोड सारंगढ) के पास बैंक कार्य से वह अपनी मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेलेन्डर (जिसका गाडी क्र. प्रत्र13 9148 है चेचिस नं. 14137 गाडी का रंग ब्लैक है ) को बैक के बाहर में ही पार्क करके बेक अंदर गया परंतु वापस आते समय उसकी गाडी किसी अज्ञोत व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। उन्होने बताया कि वह ग्राम हरदी में रहते है तथा वर्तमान में मनसा नर्सिंग होम सारंगढ़ में डाक्टरी करता है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया हे।

Recent Posts