रायकोना में फिर घटित हुआ क्राइम! चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर जान से मारने का प्रयास का मामला, पढ़िए पुरी खबर…

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के सरसीवां थानांतर्गत आने वाला चर्चित गांव रायकोना में अपना 30 हजार रूपये उधारी मांगने आरोपी के द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। सरसीवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोतीलाल साहू पिता संतोष साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम रायकोना थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का रहने वाला है उन्होने बताया कि गांव का लंबोदर साहू पिता स्व. लक्ष्मण साहू उसका रिश्ते मे भाई लगता है उन्होने बताया कि दिनांक 16.09.2024 के रात 07.15 बजे गांव का खगेश्वर साहू मोतीलाल को फोन करके बताया कि लंबोदर साहू को डेविड पिता बालमकाुंद साहू के द्वारा रायकोना एवं मुडपार के बीच पेडगरी रास्ता में चाकू से गला में मारा है जिससे लंबोदर बहुत घायल है ओर जैसे तैसे करके मेन रोड पर आया था तब मुझे मिला तो मै आपको फोन किया हू आकर ईलाज कराने ले जाओ तब वह कन्हैया साहू के साथ आकर देखा तो लंबोदर बहुत घायल था उसके गला में गहरा चोट था काफी खून निकल रहा था तब पूछने पर लंबोदर बताया कि सुबह वह डेविस से अपना 30 हजार रूपये उधारी दिया था उसे मांगा तो शाम को दूंगा बोला, फिर शाम होने पर डेविड मुझे चलो सरसीवां जायेंगे वहां दूंगा बोला फिर हम दोनो सरसीवां आये ओर सरसीवां में भट्टी से दो बीयर और चखना लिया उसके बाद एक दुकान से घर वाले चाका मंगाये है कहकर डेविड एक चाकू खरीदा फिर हम दोनो वापस घर के लिए निकले रास्ते में मुडपार एवं रायकोना के बीच पैडगरी रास्ता में बैठकर दोनो बियर पीये उसके बाद डेविड मुझे जान से मार दूंगा बार बार पैसा मांगते हो बोलकर अचानक मुझे चाकू से गला में कई बार मारा है जिससे मेरा गला से बहुत खून निकला हेै। जैसे तैसे रोड पहुंचा तो मुझे खगेश्वर मिला है। ओर उसको सारी बात बताया। सरसीवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

