बड़ी खुशखबरी.. सरकार बनी तो देंगे परिवारों को दो रसोई सिलेंडर मुफ्त, बुजुर्गो को हर साल 18 हजार रुपये भी, पढ़े पूरा ऐलान…
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया हैं। यह घोषणापत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में जारी किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रविन्दर रैना समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में मध्यमवर्गीय परिवार के साथ उम्रदराज वोटर्स और छात्रों को साधने की कोशिश की है। अमित शाह ने ऐलान किया कि “हमने तय किया है कि हम हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपये देने के लिए ‘मां सम्मान योजना’ लाएंगे। हम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष दो मुफ्त सिलेंडर देंगे। प्रगति शिक्षा योजना के तहत, हम कॉलेज के छात्रों को यातायात संबंधी भत्ते के रूप में प्रति वर्ष 3,000 रुपये प्रदान करेंगे।
गृहमंत्री ने आगे बताया कि “प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये प्रदान करेंगे एवं कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम करेंगे। विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्टर का निर्माण करते हुए सभी महत्वपूर्ण सुरंग परियोजनाओं को पूर्ण किया जाएगा, 10,000 किमी नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो सेवाएं जल्दी शुरू करेंगे। सभी के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने हेतु आयुष्मान भारत सेहत योजना के 5 लाख रुपये के कवरेज के अतिरिक्त 2 लाख रुपये प्रदान करेंगे। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे एवं आतंकवाद और अलगाववाद का पूर्णतः सफाया करेंगे।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु तीन क्षेत्रीय विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी, साथ ही जम्मू में SEZ के रूप में IT हब की, उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क एवं किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना की जाएगी।”
धारा 370 पर पूछे सवाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अभी मैंने NC का घोषणा पत्र देखा मुझे तो आश्चर्य हुआ और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय दल मौन समर्थन करती है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप देश और जम्मू-कश्मीर की जनता के सामने स्पष्ट करिए, आपके मौन धारण करने से कुछ नहीं होगा। क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडा साथ कांग्रेस पार्टी सहमत है या नहीं? आप हां या ना में जवाब दीजिए। मैं आपको बता दूं वह पूर्ण सहमत है। क्या आप फिर से 370 वापस लाना चाहते हैं।”
भाजपा ने की लोकतंत्र की स्थापना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहले यहां डेमोक्रेसी तीन परिवारों में ही सीमित होकर रह गई थी। ना पंचायत चुनाव होते थे, ना तहसील पंचायतें बनती थी, ना जिला पंचायतें होती थीं। भाजपा की सरकार ने ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत और नगर पालिका का चुनाव कराकर पंचायती राज को बहाल करने का काम किया है और लोकतंत्र को प्रस्थापित किया है।”
10 साल स्वर्णिम काल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा आतंकवाद और अलगाववाद की परछाईं रही। विभिन्न राज्य और गैर-राज्य कर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे और सभी सरकारों ने एक प्रकार से तुष्टिकरण की पॉलिस्टिक्स से जम्मू-कश्मीर को डील किया। जब भी जम्मू-कश्मीर का इतिहास लिखा जाएगा, 2014 के बाद के ये दस साल राज्य के लिए स्वर्णिम काल के रूप में चिह्नित किए जाएंगे।”
कश्मीर भारत का हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,” आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए। पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा..”
- तीन हत्याओं से दहला बिलासपुर! संबंध नहीं बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या… - October 13, 2024
- महिला और उसकी बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म, भोर में घर में घुसकर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम…. - October 13, 2024
- राजधानी में रावण दहन के दौरान युवक-युवती और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट, वायरल हुआ वीडियो… - October 13, 2024