बजट 2024: पीएम सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान, ऐसे मिलेगा 300 यूनिट फ्री बिजली का फायदा…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सोलर ऊर्जा आधारित एक खास पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने नि:शुल्क सौर बिजली योजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली मिल सकेगी।
इस योजना का फायदा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को दिया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत का प्रस्ताव भी वित्त मंत्री की तरफ से दिया गया. प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर छोटे न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाने का भी प्रस्ताव बजट भाषण के दौरान दिया गया.
कब शुरू हुई पीएम सूर्य घर बिजली योजना
प्रधानमंत्री मोदी पहले भी पीएम सूर्य घर बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojana) का जिक्र कई बार अपने भाषण में कर चुके हैं. केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा पीएम मोदी ने अयोध्या कमें राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर की थी. योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा लोग पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. लोगों को मुफ्त बिजली देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना एक बड़ा ‘हथियार’ है.
क्या है पीएम सूर्य घर योजना?
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी देती है. शुरुआत में योजना के तहत देश के एक करोड़ परिवारों को फायदा दिया जाएगा. योजना का लाभ देश के ऐसे परिवारों को दिया जाएगा, जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये तक या इससे कम है. इसके तहत सोलर पैनल से गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का यूज अगर कोई परिवार नहीं कर पाता है तो वह एक्सट्रा बिजली को सरकार को बेच सकता है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

