मिस्टर छत्तीसगढ़ राजेश नायक के तत्वाधान में फाईटर क्लब सारंगढ़ द्वारा ब्रूस ली को दी गई विशेष श्रद्धांजलि…

IMG-20240721-WA0015.jpg

सारंगढ़: मार्शल आर्ट्स के सरताज कहे जाने वाले ब्रूस ली का पुण्यतिथि 20 जुलाई को थी।
ब्रूस ली के जीवन का सबसे दुखद पहलू उनकी मौत है। ब्रूस ली की 32 साल की अल्प आयु में मौत हो गई थी। वे बहुत स्वस्थ और फिट थे और अपने क्षेत्र में ऊंचाई पर थे। अचानक एक एलर्जिक रिएक्शन से उनकी मौत हो गई। अपनी मौत के दिन वह अपने एक सहकर्मी के अपार्टमेंट में थे। वे लोग एक नई फिल्म पर काम कर रहे थे। अचानक उनके सिर में दर्द हुआ। उन्हें दर्द की दवाई दी गई। उनके दिमाग में सूजन आ गया था। वे लेट गए और फिर कभी नहीं उठे।
लोग उन्हें उनकी एक्शन से भरपूर फिल्मों और मार्शल आर्ट के लिए जानते हैं। मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली अपनी मौत के इतने अर्से बाद भी एक चर्चित चेहरा हैं। दुनिया न सिर्फ उन्हें जानती है बल्कि उनकी कमी महसूस भी करती है।

फाईटर क्लब सारंगढ़ के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि –

मिस्टर छ.ग. रह चुके महशुर बाॅडी बिल्डर राजेश नायक के नेतृत्व में 20 जुलाई शनिवार को मार्शल आर्ट के जाबाज खिलाड़ी ब्रुश ली के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य भी स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। स्कूली छात्रों को अचानक हुए हमलों से बचने एवं अपराधियों को सबक सिखाने की टेक्निक दी गई। उक्त प्रशिक्षण कराटे मास्टर विजेंद्र गुड्डू यादव और उनके सहयोगी हिमेश विश्वकर्मा, कु.सीमा यादव, दीपक यादव द्वारा फिया गया।
उक्त अवसर पर शासकीय नवीन पुर्व मा. विद्यालय सारंगढ़ -तृप्ति मिश्रा (प्र.पा.), शिक्षक भाग रान कश्यप, रमाकांत पटेल, शासकीय नगर पालिका स्कूल सारंगढ़ प्रदीप पाणिग्राही (प्र.पा.),निमेश केसरवानी, शशिकांत राव साहित सैकड़ों बच्चे सम्मिलित थे।

Recent Posts