18 महीने की बच्ची के पिता ने किया सौदा, 1 लाख में बेटी बेचा, जानें पूरा मामला…

हैदराबाद से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां पुलिस ने 18 महीने की बेटी को बेचने के आरोप में पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बच्ची को 24 घंटे के अंदर उसकी मां से मिलवाया गया। बच्ची को उसके पिता ने कथित तौर पर एक लाख रुपये में बेचा था।
मां ने दर्ज कराई थी शिकायत
मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि, गुरुवार को असमा बेगम ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस बच्ची का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई थी। हैदराबाद पुलिस की जांच में पता चला कि बच्ची के पिता आसिफ ने अपनी बेटी को बेच दिया था। उसने अपनी पत्नी को भी धमकी दी थी। उसने कहा था कि अगर उसने इस बारे में किसी से शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। उसने बच्ची को एक लाख रुपये में बेचा था। इस मामले में पुलिस ने आसिफ के साथ ही बच्ची को खरीदने वाले सुल्ताना और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पूछताछ के आधार पर बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
बेचने वाले रैकेट का हुआ भंडाफोड़
बता दें कि, अभी दो महीने पहले ही ग्रेटर हैदराबाद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाल बिक्री रैकेट का भंडाफोड़ किया था और 11 बच्चों को छुड़ाया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि गिरोह के सदस्य दूसरे शहरों से बच्चों को चुराकर उन्हें निःसंतान दंपत्तियों को बेचते थे। एक महीने से लेकर तीन महीने तक के बच्चों को निशाना बनाया जाता था और उन्हें 50 हजार से 1 लाख रुपये में बेचा जाता था।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

