छत्तीसगढ़:बेरहमी से रौंदता हुआ निकल गया लापरवाह वाहन चालक, हादसे में 15 गोवंशों की मौत, भड़के लोगों ने किया चक्‍काजाम….

n6211007891720410023893fb8cacc624b7984543ca9594317b06c6a5c91e4d4b2d469ac851c4b5757f88cd.jpg

राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में एक लापरवाह ड्राइवर की करतूत सामने आई है. यहां ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गायों के झुंड को कुचल दिया था. इस सड़क हादसे में 15 गायों की मौत हो गई. घटना तिल्दा ब्लॉक के किरना गांव की है.

घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गये और बीच सड़क पर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए. यह पूरा मामला रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का है.