छत्तीसगढ़: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष जनजाति के कब्जे की भूमि पर वन विभाग के द्वारा जबरन किया गया पौध रोपण…

Screenshot_2024-07-06-21-10-11-736_com.whatsapp-edit.jpg

छत्तीसगढ़: विकाशखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत खंडखोह मेंआज दिनांक 4 जुलाई 2024 को तहसील कार्यालय भरतपुर तहसीलदार को ग्राम खाड़ाखोह के बैगा जनजाति के सन 2005 पूर्व के कब्जे की भूमि पर वन विभाग के द्वारा जबरन पौधारोपण कर खेती भूमि से बेदखल किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार वनपरिक्षेत्र बहरासी के द्वारा प्लांटेशन लगाने का कार्य चल रहा है उक्त जगह जहा प्लांटेशन लगाया जा रहा है उस भूमि में 2005 के पहले से कब्जा था लेकिन बैग जन जाती राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र कहे जाने वाले बैगाओं को बेदखल कर पौध रोपण किया जा रहा था इसके लिये पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही करने और अपनी कब्जे की जमीन दिलाने को कहा गया था और अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा अस्वस्थ किया गया था कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी लेकिन अब खेति किसानी का सीजन आगया है और कोई कार्यवाही की गई हैऔर पुनः पौध रोपण किया जा रहा है इसको रोक लगाने हेतु आज तहसीलदार भरतपुर को आवेदन किया गया है तहसीलदार, एसडीएम और वन विभाग को बुलवाकर बैठकर निराकरण करेंगे आश्वासन दिया गया है उक्त भूमि समस्या को लेकर पूर्व में धरने के दौरान समझौता में टीम गठित किया गया था और टीम उक्त भूमि पर आज तक किसी भी प्रकार का कोई जाच नहीं किया गया वन विभाग अपना मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं जिला पंचायत सदस्य रवि शंकर सिंह कार्यकर्ता राधा सिंह सोमारू पाण्डो एवं मुखिया साथी उपस्थित रहे।

Recent Posts