सारंगढ़ से रायपुर तक बनेगा फोरलेन.. बलौदाबाजार से सारंगढ़ तक 33 किमी फोरलेन की मंजूरी… रायगढ़ से दानसरा एनएच के लिए 261 करोड़ मंजूर…

Screenshot_2024-07-05-13-33-21-183_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

रायगढ़, रायगढ़ में रिंगरोड को बजट में शामिल करने के बाद अब रायगढ़ से सरायपाली एनएच 153 में भी शेष कामों के लिए फंड मंजूर कर लिया गया है। सडक़, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रायगढ़ से दानसरा के बीच बैलेंस वर्क और चंद्रपुर बायपास के लिए 261 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। एक के बाद एक बड़े रोड प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार राशि मंजूर कर रही है। इसमें अब रायगढ़ की एक और एनएच का नाम जुड़ गया है। रायगढ़ से सरायपाली एनएच प्रोजेक्ट संभवत: प्रदेश का सबसे लंबे समय तक चलने वाला रोड प्रोजेक्ट होगा। करीब आठ साल बीतने के बाद भी रोड अधूरी ही है।

बैलेंस वर्क को पूरा करने के लिए सडक़, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 24-25 के लिए वार्षिक अनुमोदित कार्यसूची में रायगढ़ के भी कामों को जोड़ा है। रायगढ़ से दानसरा के बीच सीसी रोड कई जगहों पर टूट चुका है, तो कहीं गहरी दरारें पड़ चुकी हैं। शोल्डर वर्क भी अधूरा है। डिवाइडर का काम भी बाकी है। इसलिए रायगढ़ से दानसरा के बीच 45 किमी रोड के लिए 163 करोड़ की मंजूरी दी है। इसके अलावा चंद्रपुर बायपास को अलग कार्य के हिसाब से मंजूरी दी गई है। 6 किमी रोड, जिसमें चंद्रपुर महानदी में नया पुल भी शामिल है। इसके लिए 98 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

एनएच विभाग को इस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द भेजना है ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। करीब 86 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट का ठेका एरा इंफ्रा ने लिया था। लेकिन कंपनी दिवालिया हुई तो काम भी पूरा नहीं हो सका। 328 करोड़ में पूरे रोड का टेंडर दिया गया था लेकिन अब बचे काम के लिए ही करीब 357 करोड़ की मंजूरी दी जा चुकी है। गोमर्डा अभ्यारण्य से लेकर सरायपाली तक 96 करोड़ की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है, जिसका टेंडर लग गया है।

सारंगढ़ से रायपुर तक बनेगा फोरलेन

अब सारंगढ़ से रायपुर तक फोरलेन रोड की मंजूरी दी गई है। छग में वर्ष 24-25 में 1279 किमी रोड के लिए 3321 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इसमें बलौदाबाजार से रायपुर फोरलेन दो हिस्सों में स्वीकृत किया गया है। वहीं बलौदाबाजार से सारंगढ़ तक 33 किमी फोरलेन की मंजूरी भी दी गई है। इसके लिए 652 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसी के तहत रायगढ़ में 53 किमी फोरलेन रिंगरोड की मंजूरी भी दी गई है..

Recent Posts