महोबा में बैंक मैनेजर की लैपटॉप पर काम करते-करते अचानक मौत, कैमरे के सामने तोड़ा दम…

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक बैंक में काम करते-करते एक कर्मचारी की अचानक मौत हो गई. और सबसे डरावनी बात ये है कि ये पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये घटना 19 जून की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. महोबा के कबरई कस्बे में एक निजी बैंक की शाखा में दर्जनों कर्मचारी अपने-अपने डेस्क पर बैठे काम कर रहे थे. तभी 30 साल के राजेश शिंदे, जो लैपटॉप पर काम कर रहे थे, अचानक बेहोश हो गए. वह अपनी कुर्सी पर ही गिर पड़े.
पास बैठे उनके सहकर्मी ने उन्हें देखकर तुरंत आस-पास के लोगों को बुलाया. साथी कर्मचारियों ने राजेश को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से सभी हैरान हैं. जो व्यक्ति कुछ देर पहले बात कर रहा था, वह अचानक इस तरह से कैसे मर सकता है? कहा जा रहा है कि बैंक कर्मचारी राजेश शिंदे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. मृतक जिले के बीवर गाँव का रहने वाला था.
बैंक में मौजूद लोगों ने बताया कि घटना 19 जून को दोपहर 12 बजे के आसपास हुई. बैंक कर्मचारी की मौत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. घटना के समय बैंक में अफरा-तफरी का माहौल था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 30 साल के राजेश शिंदे की हालत कुर्सी पर बैठे-बैठे ही बिगड़ने लगती है. फिर वह बेहोश हो जाते हैं. उनकी गर्दन पीछे की ओर झुक जाती है. साथ बैठे अन्य कर्मचारी राजेश की बिगड़ती हालत देखकर उन पर पानी छिड़कते हैं. एक कर्मचारी सीपीआर देने की कोशिश करता है.
साथी कर्मचारी राजेश को कुर्सी से उठाकर बैंक की गैलरी में ले जाते हैं और उन्हें लिटाकर लगातार सीपीआर देते रहते हैं. राजेश का शरीर धीरे-धीरे शांत होने लगता है. इसके बाद कर्मचारी उन्हें बैंक के बाहर खड़ी कार में लादकर कबरई के अस्पताल ले जाते हैं, जहां जांच के बाद डॉक्टर राजेश को मृत घोषित कर देते हैं. 19 जून की इस घटना के बाद से उनका परिवार गहरे सदमे में है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

