ग्राम पंचायत सचिव मनोज मेहर निलंबित…पढ़िए क्यों?

Screenshot_20211011-214003_Chrome.jpg

रायगढ़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल द्वारा ग्राम पंचायत दर्रीडीह के आश्रित ग्राम खलबोरा का भ्रमण किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत दर्रीडीह के पंचायत सचिव शमनोज मेहर कैम्प स्थल खलबोरा में अनुपस्थित पाए गए। जबकि उन्हें उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन उनके द्वारा बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिए प्रथम दृष्टियां दोषी पाया गया। जिसके कारण सीईओ जिला पंचायत डॉ.मित्तल ने पंचायत सचिव श्री मेहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत धरमजयगढ़ निर्धारित किया गया है।

Recent Posts