छत्तीसगढ़:जमीन की जांच करने गए आरआई सहित कृषि अधिकारी से मारपीट….

भैयाथान तहसील के समौली गांव में कृषि विस्तार अधिकारी की भूमि का मौका जांच करने गए राजस्व निरीक्षक व भू स्वामी कृषि विस्तार अधिकारी से मारपीट कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के मामले में भैयाथान पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र समेत चार लोगों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 186, 332, 353, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
घटना भैयाथान तहसील इलाके के ग्राम समौली में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे घटित हुई। घटना की रिपोर्ट भैयाथान तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद खलखो ने भैयाथान थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे भैयाथान के कृषि विस्तार अधिकारी सेवाराम खेड़े द्वारा क्रय की गई भूमि का मौका जांच करने गए थेद्ध खेड़े भी उनके साथ थे। वे संबंधित भूमि पर पहुंचकर राजस्व रिकार्ड के अनुसार भूमि का मौका मिलान कर रहे थे। उसी दौरान वहां पहुंचे गांव के ही चित्रगुप्त नायक एवं उनके पुत्र अक्षय गुप्त नायक, धीरज गुप्त नायक व एक अन्य चंद्रगुप्त नायक ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उनके व भूमि स्वामी कृषि विस्तार अधिकारी सेवाराम खेड़े के साथ मारपीट की और शासकीय कार्य में प्रावधान उत्पन्न किया। राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद खलखो की रिपोर्ट पर भैयाथान पुलिस में उक्त चारों आरोपितों के विरुद्ध उक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

