सारंगढ़:गजराजों की पसंद बनता जा रहा गोमर्डा अभ्यारण परिक्षेत्र.. विगत दिनों पुनः मल्दा बंजारी जंगल में सडक़ पार करते दिखा हाथियों का बडा दल..

IMG-20240611-WA0003.jpg

सारंगढ़। गोमर्डा अभ्यारण परिक्षेत्र भालू, तेंदुआ के लिए जाना जाता था लेकिन विगत दिनों ग्राम फर्सवानी मे हथियों के आगमन ने लोगों के बिच काफी सुर्खियाँ बटोरी थी। कभी आमाकोनी तो कभी भकुर्रा आदि मे गजराजों को विचरण करते देखा गया, लेकिन सहसा 08 जून को पुनः कुछ लोगों ने मल्दा के बंजारी मंदिर के उपर नाला आसपास हथियों के दल को सड़क पार करते देखा तो वन विभासग पुनः अलर्ट मोड औए आ गई है।
जी हां सारंगढ़ अंचल में एक बार फिर गजराजों के एक बड़े दल ने दस्तक दी है। हाथियों की मौजदूगी के कारण एक दर्जन से भी अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर हाथी पर नजर बनाये हुए है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के खरसिया वन परिक्षेत्र में एक बार फिर से जंगली हाथियों के एक बड़े दल ने दस्तक दे दी है।
क्षेत्र में हाथियों के बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वन विभाग के द्वारा भी हाथियों हर मूवमेंट पर नजर रखते हुए गांव-गांव में मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को किसी भी हाल में जंगल की तरफ नही जाने की बात कही जा रही है।

Recent Posts