Munjya ने 3 दिन में ही बजट का आधा वसूल लिया, ‘कटप्पा’ की फिल्म ने जान्हवी कपूर को छोड़ा पीछे

उम्मीद के हिसाब से सबकुछ नहीं होता. जो होना होता है वही होता है. जब जून का महीना शुरू हुआ तो ऐसा देखने को मिला कि जैसे बॉक्स ऑफिस में फिर से बहार आने वाली है।
.2023 जैसा माहौल देखने को मिलेगा. जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही आई थी. फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला और मामला फिर वहीं आकर अटक गया. लेकिन इसी बीच एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म बड़ी साइलेंटली आई और लोगों को भाई. बात यहां तक पहुंच गई है कि फिल्म ने 3 दिनों में अपनी कमाई का आधे से ज्यादा तो वसूल भी कर लिया है. बता रहे हैं कि फिल्म ने 3 दिन में कितना कमाया.
फिल्म शुक्रवार के दिन आई और पहले ही दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद रविवार के दिन भी फिल्म की कमाई ने अपनी ग्रिप पकड़े रखी और मामुली उछाल के साथ 7.75 करोड़ रुपये कमाए. अब पहले वीकेंड में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड़ रुपये हो गया है.
जान्हवी कपूर को पछाड़ा
30 करोड़ के बजट में ये फिल्म बनकर तैयार हुई है और फिल्म ने 3 दिनों में ही 19 करोड़ कमा लिए हैं. अब अगर ये फिल्म वीकडेज में ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रहती है तो फिल्म अगले वीकेंड तक अपने बजट से आगे निकल सकती है. फिल्म की अच्छी कमाई का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि खूब जोर-शोर और प्रमोशन के साथ आई जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही अपने पहले वीकेंड में 16.85 करोड़ ही कमा सकी थी जो मुंज्या के 3 दिनों के कलेक्शन से कम है. ऐसे में मुंज्या का कलेक्शन बढ़िया कहा जाएगा. फिल्म का सामना कुछ दिनों में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन से होने जा रहा है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

