सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण करते video हुआ था वायरल…

उत्तर प्रदेश के कौशांबी की एसओजी टीम ने नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल डीके मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने आहत होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की थी.
इससे पहले डीके मिश्रा एक छात्र के साथ कुकर्म के मामले में पकड़ा गया था. तब पीड़ित परिवार ने इज्जत की खातिर समझौता कर लिया था.
बता दें इस प्रिंसिपल ने छात्रा के घर में घुसकर रेप किया था. बालिका ने आहत होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की थी. पूरा मामला कोखराज थाना इलाके के कस्बे का है. यहां पर आरएसएस की ओर से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल है. आरोप है कि स्कूल का प्रिंसिपल छात्रा के परिजनों की गैरमौजूदगी में घर में घुस गया. यहां उसने छात्रा के साथ रेप किया. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल का प्रिंसिपल डीके मिश्रा छात्रा के साथ गंदा काम कर रहा है.
यह प्रिसिंपल रेप करते हुए लाइव कैमरे में कैद हो गया. रेप की वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा की मां की तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने अब डी के मिश्रा को गिरफ्तार किया है. रेप की घटना से आहत होकर रेप पीड़िता ने जान देने की कोशिश की. वो रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई. ट्रेन के आगे कूदने की वजह से उसकी हालत गंभीर होने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

