डेंगू रोकथाम व बचाव हेतु लोगों में जागरूकता लाने शहर में निकली रैली….

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़, डेंगू रोकथाम व बचाव हेतु लोगों में जन-जागरूकता लाने के लिए महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने आज रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभापति शजयंत ठेठवार, नगर निगम आयुक्त एस.जयवर्धन, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित जिला स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। यह रैली प्रात: 8 बजे नगर निगम से प्रारंभ हुई और शहर के गांधी चौक, गांधी गंज, रेल्वे स्टेशन चौक, बंगला पारा, दरोगा पारा, सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक, हंडी चौक, सुभाष चौक से होते हुए पुन: नगर निगम में आकर समाप्त हुई। रैली में डेंगू रोकथाम व बचाव हेतु माइकिंग करके प्रचार-प्रसार किया गया व डेंगू संबंधी नारे लगाये गये। डॉ.केशरी ने सभी जनसामान्य को आग्रह करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी आपके घरों में सर्वे हेतु जायें तो उनको जानकारी देंवे एवं उनका पूर्ण सहयोग करें, ताकि रायगढ़ जिला सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें।
रैली में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी तथा नर्सिंग कालेज की छात्राएं भी डेंगू जागरूकता रैली में उपस्थित रही।

- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

