छत्तीसगढ़:’मेरे 1500 रुपये राशन पर खर्च कर दिए और कलयुगी बेटे ने ईंट से पीट पीट कर बुजूर्ग मां को उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार….

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो मां-बेटे के प्यारे रिश्ते को तार-तार कर रहा है। 1500 रुपए का वजन एक मां की ममता पर भारी पड़ गया। दरअसल यहां एक बेटे ने महज 1500 रुपये के लिए अपनी मां की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों की तलाश के बाद आरोपी बेटे को पकड़ लिया.
मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया
यह मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के पटैता ग्राम पंचायत का है. आरोपी बेटे की पहचान प्रेम यादव उर्फ सलसलाहा यादव के रूप में हुई है. कोटा थाने की पुलिस ने बताया कि 29 मई को उन्हें सूचना मिली कि पटैता ग्राम पंचायत के कोरीपारा में एक महिला का खून से लथपथ शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में परिजनों को पता चला कि महिला के बेटे ने ही अपनी मां की इतनी बेरहमी से हत्या की है. मृतक महिला की पहचान कुंती बाई (60) के रूप में हुई है।
मां ने राशन पर 1500 रुपए खर्च किए
महिला के परिजनों ने बताया कि आरोपी सलसलाहा यादव अपनी मां की हत्या करने के बाद जंगल की ओर भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जंगल को घेर लिया और 2 घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने आरोपी बेटे को पटैता-कोरी जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी मां कुंती बाई से 1500 रुपए मांगे थे। इस पर मां ने कहा कि राशन खरीदने में पैसे खर्च हो गये. मां का यह जवाब सुनकर बेटा आगबबूला हो गया और पैसे न देने पर मां को ईंट से मारना शुरू कर दिया. बेटे का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उसने ईंट से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025
- धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित…6 समिति प्रबंधक को नोटिस जारी.. - December 13, 2025

