रायगढ़ में मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे 89 वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई…..
रायगढ़ । जिले में मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारियों ने मालवाहक वाहन चालकों और वाहन स्वमियों की बैठक लेकर थाना प्रभारियों ने मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन नहीं करने की समझाइश दी गई जिसके बाद अब पुलिस टीमें सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख एवं अंदरूनी मार्गों पर वाहनों की जांच कार्रवाई कर मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे चालकों पर कार्यवाही शुरू की है पिछले 3 दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 89 मालवाहक वाहनों पर कार्यवाही किया गया है जिसमें 85 मालवाहक वाहनों के चालकों से समन शुल्क की राशि ₹35,200 वसूल किए गए हैं तथा 04 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस की कार्यवाही सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी है । वाहन चालकों को पुलिस दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और मालवाहक पर यात्री परिवहन ना करने की सख्त हिदायत दिया गया है ।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
