“15 मिनट नही 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे और बड़े (ओवैसी) को पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां से गया” – नवनीत राणा

महाराष्ट्र के अमरावती से BJP सांसद नवनीत राणा का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है उन्होंने AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के पुराने विवादित बयान का जवाब दिया है.
वो बयान जिसमें अकबरुद्दीन ने कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो वो दिखा देंगे कि वो क्या कर सकते हैं. नवनीत राणा ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें 15 मिनट नहीं केवल 15 सेकेंड लगेंगे.
नवनीत राणा 8 मई को हैदराबाद में BJP उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Latha) के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा,
छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे की क्या कर सकता है. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे और बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) को पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां से गया. सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे.
नवनीत ने बयान का ये क्लिप अपने अकाउंट से भी शेयर किया है. साथ में अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी को टैग भी किया है.
नवनीत के इस बयान को लेकर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वारिस पठान ने आजतक से बातचीत में कहा है कि BJP नेता का ये बयान चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करता है क्योंकि इससे दो समुदायों के बीच तनाव हो सकता है. उन्होंने कहा,
अगर नवनीत जैसा भाषण वारिस पठान देते तो वो जेल की सलाखों के पीछे होते. अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट पुलिस हटा दो वाले बयान के बाद खुद सरेंडर किया था. वो 40-42 दिन जेल में रहे थे. दस साल उन्होंने अदालत में लड़ाई लड़ी और बरी हो गई. चुनाव आयोग नवनीत राणा पर कब कार्रवाई करेगी और कब उन्हें जेल भेजेगी. आए दिन मुसलमानों के विरोध में बयान दिए जाते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती.बता दें, हैदराबाद में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

