रायगढ़

12 घंटे के भीतर सूने मकान में चोरी का पर्दाफाश….गिरफ्तार आरोपी से 03 नग गैस सिलिंडर बरामद, फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी…..

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौहापाली के सूने मकान में चोरी करने घुसे आरोपियों में एक आरोपी को चौकी खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिससे चोरी की मशरूका 03 नग गैस सिलेंडर की जब्ती की गई है, चोरी में शामिल पांच आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।खरसिया पुलिस पिछले 1 माह के अंतराल में *12 आरोपियों* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जिससे चोरी/नकबजनी के दर्ज *10 पंजीबद्ध अपराधों* का पटाक्षेप हुआ । गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा लाखों रुपए की मशरूका की बरामदगी की गई है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा एसडीओपी खरसिया, थाना खरसिया एवं चौकी खरसिया को ग्राम खोरसीपाली में रिटायर्ड टीचर के घर हुई चोरी के माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी का निर्देश दिया गया है, जिसमें पुलिस सफलता के नजदीक है।आज दिनांक 04/08/2021 के सुबह चौकी प्रभारी खरसिया को सुबह करीब 6:00 बजे डायल 112 आरक्षक द्वारा मौहापाली सूने मकान में चोरी की घटना की सूचना दिया गया । चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर स्टाफ के साथ पहुंचे । खरसिया पुलिस सूचनाकर्ता एवं घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर मौहापाली रोड के सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई, इसी बीच मुखबिर सूचना पर *मौहापाली के कृष्ण कुमार सोनवानी* को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें उसने दिनांक 03/08/2021 की रात्रि अपने पांच साथी *अर्जुन राजपूत, लाला राजपूत, नीले, बसंत एवं अर्जुन राजपूत का दोस्त* के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मौहापाली में एक सूने मकान में से गैस सिलेंडर, कंप्यूटर, सेटअप बॉक्स, वाईफाई, मोबाइल की चोरी करना बताया । आरोपी को बंटवारे में मिले 3 नग गैस सिलेंडर *(एक 19 Kg तथा दो 14Kg)* का मिलना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर *तीन नग गैस सिलेंडर की जप्ती* चौकी खरसिया द्वारा किया गया है । चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम एवं स्टाफ आज सुबह से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उनके ‍ठिकानों पर दबिश दी जा रही है । पुलिस चौकी खरसिया में चोरी की रिपोर्ट नितिन थोरात द्वारा दर्ज कराई है, रिपोर्टकर्ता ने बताया कि इनकी कंपनी SMS रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रही है । हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मौहापाली में किराये मकान लेकर कंपनी का ऑफिस बनाये है, जहां चौकीदार व स्टाफ रहते हैं । चौकीदार द्वारा भोर में चोरी की घटना बताने पर उनके द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई थी । खरसिया थाने में धारा 457,380 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी *कृष्णा कुमार सोनवानी पिता छोटकू लाल उम्र 28 साल निवासी मौहापाली* को कल रिमांड पर भेजा जावेगा ।*पिछले एक माह दौरान खरसिया पुलिस द्वारा किये गये चोरियों का खुलासा*-1- आरोपी तरूण कुमार साव पिता दिनेश साव उम्र 24 साल, तुर्रीभाठा चौकी खरसिया घर जाकर सोना-चांदी, पीतल ताम्बे के बर्तन चमकाने वाला पाउडर बेचने के लिए दिखाता था । आरोपी से नकदी बरामद ।2- आरोपी दुष्यंत पटैल पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी चारभाटा खोरसीपाली बोतल्दा से 07 मासा सोने का पीपल पत्ती माला, 20 तोला चांदी का पैर का लच्छा, नगदी ₹5,000/- बरामद ।3- आरोपी अमन अग्रवाल पिता राजकिशोर अग्रवाल 27 साल निवासी पुत्री शाला रोड़ खरसिया से 50 हजार नकद बरामद ।4- आरोपी शांत कुमार गबेल पिता स्व. तामेश्वर सिंह गबेल उम्र 27 साल निवासी ग्राम गोडाबोरदी थाना खरसिया LED TV चोरी में शामिल, टीवी बरामद ।5- सूरज कुमार गबेल पिता राम कुमार गबेल उम्र 27 साल निवासी ग्राम सकर्री थाना माल खरौदा जिला जांजगीर-चांपा LED TV चोरी में शामिल , टीवी बरामद ।6- शनि सिदार 22 साल निवासी खरसिया, डीजल बैटरी चोरी में शामिल ।7- रवि शर्मा 29 साल निवासी खरसिया , डीजल बैटरी चोरी में शामिल ।8- नरेन्द्र गबेल 20 साल निवासी खरसिया , डीजल बैटरी चोरी में शामिल ।9- प्रशांत श्रीवास उम्र 20 साल निवासी खरसिया , डीजल बैटरी चोरी में शामिल ।10- धर्मेन्द्र साहू उम्र 41 साल निवासी पठानपारा खरसिया , डीजल बैटरी चोरी में शामिल ।11- रितेश राठौर निवासी खरसिया, चोरी की टीवी बरामदगी ।12- अपचारी बालक, मोटर सायकल चोरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *